हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र होते जा रहे हैं. सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों ने सभी सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर संसद भवन पर अतिक्रमण जमा लिया. इस दौरान पुलिस सिर्फ चेतावनी देती ही नजर आई लेकिन किसी भी प्रदर्शनकारी का कड़े स्तर पर विरोध नहीं किया गया.हांगकांग में बीते एक माह से अधिक समय से एक विधेयक को लेकर लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है. वहीं अब जनता यह भी चाहती है कि वह हांगकांग चाइना के अधिपत्य से बाहर आए. इसे लेकर सोमवार शाम को सरकारी ऑफिस पर हमले किए गए. बताते चलें कि हांगकांग के चाइना समर्थक नेता एक विधेयक का समर्थन कर रहे हैं. इसमें हांगकांग के आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए उन्हें चाइना प्रत्यर्पित किए जाने का प्रावधान है.
इस विधेयक के विरूद्ध बड़ी संख्या में लोग सड़क से संसद तक उतर आए हैं. हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शन की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रदर्शनकारियों में कुछ ने अपने सिर पर हेलमेट भी पहन रखा है,जिससे सुरक्षाकर्मियों के विरूद्ध उन्हें बचाव में मदद मिले.
इस दौराना प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के भीतर घुसकर तोड़फोड़ करने की प्रयास भी की. दीवारों पर पेंटिंग बनाई व विधान परिषद के पोडियम के पास ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे को भी लहराया.
उग्र प्रदर्शकारियों के सामने पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी रही. प्रदर्शनकारी सोमवार को संसद के बाहर व भीतर तांडव करते रहे, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी