Breaking News

आजादी की वर्षगांठ पर लाल किले में संबोधन के लिये इस जबरदस्त SUV से पीएम मोदी ने दी थी दस्तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लाल किले पर सम्बोधन देने टोयोटा लैंड क्रूज़र (Toyota Land Cruiser) में आए हालांकि पिछले कई वर्षसे वह रेंज रोवर (Range Rover) में सफर करते रहे हैं लेकिन इस बार आजादी की वर्षगांठ पर उन्होंने SUV टोयोटा की लैंड क्रूज़र चुनी

 

वैसे बता दें कि 2014 में केन्द्र में अपनी सरकार की पहली पारी के दौरान वह बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की लग्जरी सेडान में ट्रैवल करते थे अपने सभी सरकारी दौरों में, यहां तक कि विभिन्न सरकारी दौरों के साथ ही स्वतंत्रता दिवस  गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में भी वे इसी में सफर करते देखे गए

मगर, बतौर प्रधानमंत्री, 2017 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैंज रोवर सेंटिनल को अपने सरकारी कामों के लिए रखा  2017 में इंडिपेंडेंस डे की स्पीच के लिए भी वह इसी में गएजबकि, इस बार प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को लैंड क्रूजर में देखा गया वैसे गौरतलब है कि मोदी को पहली बार टोयोटा में नहीं देखा गया है, वह अपने होम टाउन अहमदाबाद में लैंड क्रूजर में इसमें सफर करते देखे गए हैं हां, यह जरूर पहली बार है कि दिल्ली में पहली बार उन्होंने किसी ऑफिशल कार्य के लिए इसमें सफर करते देखा गया है

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चलने वाला काफिला भी अबकी बार बदल गया है नरेंद्र मोदी जब BMW 7-Series में सफर करते थे, उनके काफिले में BMW 5-Series की गाड़ियां हुआ करती थीं रेज रोवर पर उनके शिफ्ट होते ही इस काफिले में लैंड रोवर आ गईं  अब, दो लैंड रोवर्स के साथ ही प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस काफिल में टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner) हैं

यहां बता दें कि लैंड क्रूज़र टोयोटा की हिंदुस्तान में बिकने वाली सबसे मंहगी कार है 3.5 टन की एसयूवी 4.5 लीटर के वी8 इंजन से लैस है जो 262 पीएस क्षमता जेनरेट करता हैइसका टॉर्क है 650 एनएम इसी के साथ बता दें कि टोयोटा की लैंड क्रूजर एक 8-सीटर एसयूवी है इसकी सेकंड  थर्ड- रो में तीन-तीन सीटें हैं

About News Room lko

Check Also

टीएमयू नर्सिंग की तनुश्री एंड ग्रुप का पोस्टर अव्वल

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से राष्ट्रीय एकता पर हुई ...