Breaking News

कल सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, दांव पर छह प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य

रुद्रप्रयाग। शनिवार 23 नवंबर को होने वाली केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई गई हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगा। इसके लिए तैनात माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर और सहायकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है।

खेल विभाग कॉम्पलेक्स अगस्त्यमुनि में होने वाली मतगणना को लेकर सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने अधिकारी एवं कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शनिवार को सभी अधिकारी-कार्मिक सुबह 6 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं। मतगणना से पूर्व सभी कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन होगा। साथ ही कौन कार्मिक किस टेबल पर तैनात होगा इसकी जानकारी भी सुबह दी जाएगी।

बताया कि ईवीएम से मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई हैं। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के लिए 10-10 टेबिल लगाई गई हैं।

Please watch this video also

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के मुकाबले उपचुनाव में गिरा मतदान प्रतिशत
प्रदेश में 2022 के आम विधानसभा चुनाव के मुकाबले बुधवार को हुए केदारनाथ उपचुनाव में मतदान कम हुआ है। उपचुनाव में 58.89 फीसदी मत पड़े, जबकि 2022 के विस चुनाव में 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।

About News Desk (P)

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन

  लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ ...