Breaking News

इस फिल्म में कार्य करने से पहले काफी नर्वस थीं सोनाक्षी सिन्हा,कहा मैंने अभी तक…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा खुश हैं कि उन्हें फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में कार्य करने का मौका मिला. हालांकि आरंभ में वो झिझक रही थीं, लेकिन पूरी स्क्रिप्ट जानने के बाद कम्फर्टेबल हो गईं. निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता के साथ अपनी स्क्रिप्ट नेरेशन को याद करते हुए सोनाक्षी ने बताया, ‘यह फिल्म बबिता बेदी के बारे में है, जो एक संभोग क्लीनिक चलाती हैं. मुझे आश्चर्य था कि उन्होंने इस बोल्ड थीम के लिए मुझे क्यों एप्रोच किया.‘मैंने अभी तक सिर्फ फैमिली फिल्में ही की हैं. इसलिए मैं कंफ्यूज्ड थी, लेकिन जब उन्होंने मुझे विषय के बारे में बताया तो मैं तैयार हो गई. फिल्म साइन करते वक्त मैं ध्यान रखती हूं कि क्या मैं वह फिल्म अपने परिवार के साथ देख पाऊंगी. सोनाक्षी ने कहा, ‘हम अपनी सोसायटी को आधुनिक जरूर बताते हैं, लेकिन आज भी हम खुलकर संभोग के बारे में बात नहीं कर सकते. फिल्म में लैंगिक समानता आदि जरूरी मुद्दों को छुआ गया है.

‘अगर कोई पुरष गायनेकोलॉजिस्ट होता है तो लोगों को कोई असहमति नहीं होती, लेकिन अगर कोई महिला संभोग क्लीनिक चलाती है तो लोगों को बर्दाश्त नहीं होता है. बॉलीवुड में ‘विक्की डोनर’, ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी बोल्ड विषयों पर फिल्में बनी हैं, लेकिन इन फिल्मों में नायक पुरुष ही हैं. इसलिए मैं खुश हूं कि मैं पहली अभिनेत्री हूं जो इस तरह की फिल्म में कार्य कर रही हूं’. खानदानी शफाखाना’ 2 अगस्त को रिलीज होगी.

About News Room lko

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...