Breaking News

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध दूसरे एशेज टेस्ट में जोफ्रा आर्चर ने लिये छह विकेट व 99 गेंद पर बनाए 108 रन

जबरदस्त बाउंसर, तेज यॉर्कर, शार्प इनस्विंगरजोफ्रा आर्चर के पास सब कुछ है ये सब उनकी गेंदबाजी के तीर हैं मगर इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के साथ अब बल्लेबाजी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहा है जोफ्रा आर्चर ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुए पहले एशेज टेस्ट में नहीं खेले थे उन्हें चोट के चलते टीम से बाहर रखा गया था

मगर अब इंग्लैंड का यह खिलाड़ी लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है खुद की फिटनेस साबित करने के लिए जोफ्रा आर्चर वैसे काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं सेसेक्स सेकेंड  XI की ओर से खेलते हुए ग्लूसेस्टरशायर सेकेंड XI के विरूद्ध न केवल छह विकेट लिए बल्कि साथ ही 99 गेंद पर 108 रन भी बना डाले

जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में तीन स्पैल के दौरान किए 12.1 ओवर में  महज 27 रन दिए  छह बल्लेबाजों काे पवेलियन की राह दिखाई बारबाडोस में जन्मे जोफ्रा ने सारे रनअप से गेंदबाजी की  दिखा दिया कि वे जेम्स एंडरसन  मार्क वुड की गैरमौजूदगी में टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं बल्लेबाजी के दौरान आर्चर की टीम 52 रन पर चार विकेट गंवाकर प्रयत्न कर रही थी बल्लेबाजी करते वक्त आर्चर के हेलमेट पर भी एक गेंद लगी, लेकिन उन्होंने मैदान पर ही इलाज लेकर खेलना जारी रखा

इसके बाद उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी जोफ्रा आर्चर ने 84 गेंद पर शतक पूरा किया इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके 1003 रन हो गए हैं उनका औसत भी 31.34 का है जो बहुत ज्यादा प्रभावशाली है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर  सेसेक्स के गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी ने बोला है कि जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट  खेलने के ल‌िए तैयार हैं

जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप चैंपियन बनवाने में अहम किरदार निभाई थी आर्चर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्‍थान पर थे उन्होंने 21 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी

About News Room lko

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...