Breaking News

केजीएफ फिल्म की शूटिंग पर कोर्ट ने लगाई रोक, जानें पूरी वजह

बीते साल 2018 में रिलीज हुई साउथ एक्टर यश की फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को हिंदी की ऑडियंस ने भी देखा और पसंद किया था। इस फिल्म के सीक्वल ‘KGF 2’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि कोलार गोल्ड फील्ड में चल रही इस फिल्म की शूटिंग पर कोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगा दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग कोलार गोल्ड फील्ड की सायनाइड हिल्स पर चल रही थी और कोर्ट के ऑर्डर के बाद रोक दी गई। बताया जा रहा है कि एक लोकल रेजिडेंट ने शिकायत दर्ज कर फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे फिल्म के सेट बनाकर हिल्स और वातावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इसी महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी।इस बीच बता दें कि ‘KGF 2’ का पोस्टर संजय दत्त के 60वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। फिल्म में संजय दत्त विलन के किरदार में दिखाई देंगे। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और सरन शक्ति भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण से लेकर चाहत खन्ना तक, 5 अभिनेत्रिययां जो मालकिन हैं मिलियन डॉलर कंपनियों की

भारतीय मनोरंजन उद्योग में हमने हाल ही में कुछ शानदार महिला उद्यमियों को देखा है ...