Breaking News

केदार जाधव के साथ एमएस धोनी ने किया ये काम

वर्ल्ड कप के बाद से ही हिंदुस्तान के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी  (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर हैं, जिस कारण उनके संन्यास की चर्चाएं लगातार चल रही है
 हालांकि अपने भविष्य को लेकर धोनी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है  वह क्रिकेट से दूर इस समय को अपने परिवार, दोस्तों के साथ- साथ कई खेलों में हाथ आजमाकर बिता रहे हैं कुछ दिनों पहले ही वह एक टेनिस टूर्नामेंट में भी न्यायालय पर उतरे थे हालांकि वह क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन उन्होंने गोल्फ में वापसी कर ली है  प्रातः काल के सत्र में आरपी सिंह  चेन्नई सुपर किंग्स के अपनी टीम के साथी केदार जाधव (Kedar Jadhav) के साथ नजर भी आए जाधव ने धोनी के साथ अपनी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया तीनों ने शनिवार प्रातः काल गोल्फ सत्र में भाग लिया

भारतीय स्टार ने करीब दो महीने बाद गोल्फ में वापसी की है उन्होंने सितंबर में अमेरिका में एक गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लिया था जहां वह‌ अपने दोस्त राजीव शर्मा के साथ फ्लाइट कैटेगरी में दूसरे स्‍थान पर रहे थे

धोनी  राजीव की जोड़ी ने सितंबर में हुए इस टूर्नामेंट में कुल पांच मैच जीते थे वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी केदार जाधव  (Kedar Jadhav) के साथ गोल्फ कोर्स पर समय बिताते हुए दिख रहे हैं

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...