Breaking News

गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 158 अंकों की गिरावट

आज बुधवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स आज 189.43 अंकों की गिरावट के साथ 37,451.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 59.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,046.10 के लेवल पर बंद हुआ. आज प्रातः काल से ही शेयर मार्केट में गिरावट का दौर रहा.

आज प्रातः काल सेंसेक्स 158.53 अंकों की गिरावट के साथ 37,482.74 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 43.80  अंक लुढ़ककर 11,061.55 पर ट्रेड कर रहा है. आज मेटल  बैंकिंग शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है.

कल घरेलू शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 37,641.27 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 47.50 अंकों की तेजी के साथ 11,105.35 के लेवल पर बंद हुआ. कल प्रातः काल सेंसेक्स 120 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला. इसकी अहम वजह वैश्विक एवं घरेलू संकेतों का सकारात्मक बना रहना है. आज अशोक लेलैंड के शेयर 3 प्रतिशत चढ़े.

कल शेयर मार्केट में ऑटो शेयर में तेजी नजर आई. अशोक लेलैंड के शेयर 3 प्रतिशत चढ़े. वहीं, अपोलो टायर्स के शेयर 3.33 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई में 8.86 प्रतिशत  बॉश के शेयर 1.65 प्रतिशत चढ़े.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...