Breaking News

ग्राहकों को जोड़ने के लिए BSNL ने जारी किया स्टार मेम्बरशिप कार्यक्रम…

अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी हिंदुस्तान संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएस) लगातार नए-नए प्लान जारी कर रहा है अब बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए मेम्बरशिप कार्यक्रम लॉन्च किया है बता दें कि एयरटेल जैसी व्यक्तिगत टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों के पास पहले से ही एक उपभोक्ता रिवॉर्ड  लॉयल्टी प्रोग्राम हैं जिसके तहत वे अपने ग्राहकों को फायदा देते रहते हैं क्या है BSNL STAR मेंबरशिप-
बीएसएनएल के इस स्टार  मेम्बरशिप कार्यक्रम या स्टार प्लान के लिए ग्राहकों को 498 रुपये से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करना होगा  इस प्लान के तहत यूज़र्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी  रोमिंग कॉल्स के साथ-साथ 30GB डेटा व 1000 SMS की सुविधा मिलेगी इस सारे प्लान की कुल वैधता 365 दिनों की होगी इसका मतलब है कि प्लान के साथ मिलने वाली अलावा सुविधाएं सिर्फ 30 दिनों के लिए होंगी लेकिन प्लान की कुल वैधता 365 दिनों की होगी

इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें 97  447 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को छूट मिलेगी दरअसल, इस प्लान को लेने के बाद 97 रुपये के रिचार्ज के लिए ग्राहकों को 76 रुपये 447 के लिए सिर्फ 407 रुपये देने होंगे अभी स्टार सदस्यता केवल 498 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत ली जा सकती है

ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए BSNL का ऑफर-

BSNL हाल ही में अपने लैंडलाइन ग्राहकों के लिए 5GB ब्रॉडबैंड ट्रायल ऑफर लेकर आया था जिसके तहत ग्राहकों को 31 जुलाई, 2019 तक हर दिन 5GB डेटा मिलना था इसके अतिरिक्त 499 से कम मंथली रेंटल वाले प्लान्स के लिए कंपनी 15 प्रतिशत का कैशबैक ऑफ़र भी दे रही है लेकिन 499 से 900 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 20% कैशबैक मिलेगा 900 रुपये  उससे अधिक के ब्रॉडबैंड प्लान वाले ग्राहकों को 25 प्रतिशत का कैशबैक दिया जायेगा
अगर कोई ग्राहक इनमें से किसी भी योजना को चुनता है तो बीएसएनएल उन्हें मुफ्त में एक वर्ष की अमेज़न प्राइम की फ्री में मेंबरशिप देगा ये सभी स्किम उपभोक्ता को ध्यान में रख कर उठाए गए कदम हैं जो बीएसएनएल ने पहले पेश किए थे  इस समय ये योजनाए ग्राहकों के लिए चल रहे हैं

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...