Breaking News

बच्चों को नहलाते समय इन बातो का रखे विशेष ध्यान…

नवजात शिशु की स्कीन बहुत ज्यादा गम्भीर होती हैं। ऐसे में उनका खास ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। एक छोटी सी भी गलती उन्हें परेशान कर सकती है। इसलिए जरुरी है उनकी हर खास वस्तु का खास ध्यान रखा जाए। ऐसा ही कुछ है जब आप अपने बच्चे को नहलाती हैं। उन्हें नहलाते समय आपको खास बातें ध्यान देनी होती हैं। इस दौरान बच्चे बहुत ज्यादा ज्यादा हिलते-डुलते हैं इसलिए अगर सावधानी ना बरती जाए, तो उनकी हड्डियों में मरोड़ आ सकता है।इसके अलावा, पानी से लेकर बेबी केयर प्रोडक्ट हर वस्तु का ख्याल रखना पड़ता है। तो जानिए कैसे रखें उनका ख्याल।

* नहलाते वक्त बच्चे को कसकर व अच्छी तरह पकड़ कर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान नवजात बहुत ज्यादा हिलते-डुलते हैं। इस वजह से पानी में उनके फिसलने का भय बना रहता है।

* बच्चों पर कभी भी नहलाते वक्त सीधे तौर पर उनके शरीर पर पानी ना डालें। हमेशा उनके शरीर पर अपना हाथ रखें व फिर उसके ऊपर से पानी डालें। इससे बच्चे की गम्भीर स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

* जैसा कि नवजात की स्कीन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है इसलिए पानी के तापमान का ख्याल रखना महत्वपूर्ण होता है। ज्यादा गर्म या ठंडे पानी का प्रयोग ना करें। हमेशा बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाएं।

* बच्चों को नहलाने के लिए बाजार में बाथ टब या बाथ चेयर आती है उसका प्रयोग करें। इसमें आप बच्चे को अच्छी तरह बैठाकर या लेटाकर नहला सकती हैं। हमेशा बच्चे के पैर पर पानी डालकर नहलाना प्रारम्भ करें।

* नहलाते वक्त नवजात के प्रोडक्ट का भी खास ध्यान रखें। ऐसे कोई प्रोडक्ट प्रयोग ना करें, जो बच्चे की स्किन पर सख्त साबित हो। उनकी सेंसिटिव स्किन पर इनसे रैशेज हो सकते हैं। हमेशा अच्छे व सौम्य बेबी प्रोडक्ट चुनें।

About News Room lko

Check Also

डेंगू के लिए जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार

विश्व स्तर पर डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के बढ़ते मामलों के बीच, एक नए अध्ययन ...