Breaking News

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी विराट ब्रिगेड

टी20 में जीत के बाद अब भारत की नजर वनडे सीरीज पर है। तीन वनडे की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण धूल गया था। भारत ने दूसरे मैच में जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इस मैच को जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने पिछले मैच में 120 रन की जबर्दस्त पारी खेली। हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को अच्छी शुरूआत करनी होगी। इसमें धवन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टी-20 सीरीज की तीन पारियों में 1, 23 और तीन रन और दूसरे वनडे में उन्होंने केवल दो रन बनाए थे।

मीडिल ऑर्डर की समस्या अभी भी बनी हुई है। पिछले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋृषभ पंत ने निराश किया है। गवास्कर ने पंत के चौथे स्थान पर और अय्यर को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भजने पर सवाल खड़े किए हैं। श्रेयस अय्यर की दूसरे वनडे में खेली गई 71 रन की पारी ने कुछ हद तक टीम प्रबंधन को राहत दी है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में 31 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे और टीम को उनसे आगे भी इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट झटके थे।

पिच और मौसम रिपोर्ट: त्रिनिदाद में बारिश की संभावना है। दूसरी पारी में पिच स्लो हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पिछले छह वनडे में इस मैदान पर पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती।

दोनों टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैम्पबेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।

About Aditya Jaiswal

Check Also

टूर्नामेंट के 17वें सीजन का पहला मैच इतने करोड़ लोगों ने देखा, टूटे रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट को शुरू हुए एक ...