Breaking News

बिज़नेस प्रारम्भ करने में मदद करेगी सरकार,जाने कैसे…

अगर आप एक नया बिज़नेस प्रारम्भ करना चाहते हैं  आपके पास पैसे नहीं हैं तो नरेन्द्र मोदी सरकार की मदद से आप ये बिज़नेस प्रारम्भ कर सकते हैं  सरकार बिजनेस करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है  उनको वित्तीय मदद भी दे रही है आप मात्र 3.50 लाख रुपये में राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकते हैं अगर आपके पास इतना पैसा भी नहीं है तो आप 90 प्रतिशत तक कर्ज़ सरकार से ले सकते हैं यानी आपके पास 35 हजार रुपये हैं तो आप यह यूनिट लगाने की योजना पर कार्य कर सकते हैं दरअसल, खादी विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन ऐसे बिजनेस को 90 प्रतिशत तक फाइनेंशियली सपोर्ट करता है  ऐसे कारोबारियों को बैंकों के माध्‍यम से कर्ज़ दिया जाता है जानते हैं कि एक पैडी प्रोसेसिंग यूनिट, जिसे राइस मिल भी बोला जाता है पर कितना इन्‍वेस्‍टमेंट होगा  कैसे आप राइस मिल प्रारम्भ कर सकते हैं साथ ही, यह भी जानेंगे कि आपको कितना कर्ज़मिलेगा  कितनी इनकम होगी

कितने में प्रारम्भ होगी राइस प्रोसेसिंग यूनिट
की ओर से कई प्रोजेक्‍ट्स का प्रोफाइल तैयार किया है इन प्रोफाइल के आधार पर आप अपने प्रोजेक्‍ट की रिपोर्ट तैयार कर कर्ज़ के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप राइस मिल जिसे पैडी प्रोसेसिंग यूनिट भी बोला जाता है, प्रारम्भ करना चाहते हैं तो आपको लगभग 1000 वर्ग फुट के शेड किराया पर लेना होगा

इसके बाद आपको पैडी क्‍लीनर विद डस्‍ट बाउलर, पैडा सेपरेटर, पैडी दियूस्‍कर, राइस पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्‍टम, एसप्रिरटर खरीदना होगा अनुमान है कि इन सब पर लगभग 3 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं इसके अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपये रखने होंगे इस तरह आप 3.50 लाख रुपये में राइस मिल प्रारम्भ कर सकते हैं

मिलेगा 90 प्रतिशत सपोर्ट
अगर आप सरकार से फाइनेंशियल सपोर्ट लेना चाहते हैं तो आप पीएम इम्‍पलॉयमेंट जनरेशन कार्यक्रम (PEGP) के तहत कर्ज़ के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं इस स्‍कीम के तहत द्वारा 90 प्रतिशत तक कर्ज़ दिया जाता है कर्ज़ के लिए औनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है इस लिंक पर क्लिक करें –

कैसे होगी कमाई
प्रोजेक्‍ट के तहत आप लगभग 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करता है इसका कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्शन लगभग 4.45 लाख रुपये आएगा, जबकि यदि आप सारा माल आगे बेच देते हैं तो आपकी सेल्‍स लगभग 5.54 लाख रुपये होगी यानी कि आप लगभग 1.10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं

 

About News Room lko

Check Also

हिमाचल प्रदेश में ठंड से पहली मौत, आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा है शव; नहीं हो पाई पहचान

शिमला के मशोबरा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की ...