नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz भारत में बीएस-6 कम्प्लायंस वाहन पेश करने वाला ऑटो सेक्टर का पहला ब्रांड बन गया है। कंपनी ने बीएस 6 मानकों पर आधारित एस श्रेणी के वाहन बाजार में उतारने की घोषणा की। सरकार ने इन वाहनों के लिए अप्रैल 2020 की समय सीमा रखी है।
सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया
Mercedes-Benz को केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के पालन के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
Bollywood : एक बार फिर से दीपिका की वजह से अक्षय की फिल्म आगे बढ़ी
- पुणे में हुए इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।
- बीएस-6 मानकों पर आधारित ईंधन से चलने वाले ये वाहन नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन में 68 फीसद की कमी करेंगे।
- इसके अतिरिक्त कॉर्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 13 फीसद की कमी आएगी।
- एक बयान के मुताबिक मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रोलैंड फॉगर ने कहा कि।
- कंपनी सरकार के नियमों का पालन करके प्रसन्न है। हमने ग्राहकों से किया वायदा पूरा किया है।