Breaking News

बेबी बंप के साथ कनाडा की सड़कों पर कपिल संग रोमांस करती नज़र आई गिन्नी, फैंस को दी यह गुड न्यूज

टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ की अपनी कनाडा (Canada) की बेबीमून (Babymoon) की तस्वीर शेयर की है तस्वीर में यह जोड़ी हाथों में हाथ डाले सड़कों पर टहलती नजर आ रही है सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर कपिल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिख कि इस खूबसूरत संसार में मैं  तुम

कपिल ने जैसे ही इस तस्वीर (Picture) को शेयर किया वैसे ही कपिल के फैंस ने इस तस्वीर को प्यार भरे कमेंट्स देना भी प्रारम्भ कर दिया
बता दें कि यह जोड़ी जुलाई में कनाडा गई थी 24 जुलाई की रात उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया था समाचार थी कि कपिल  गिन्नी एक शॉर्ट ब्रेक के लिए कनाडा जा रहे हैं वहीं 12 दिसंबर वर्ष 2018 में विवाह के बंधन में बंधने वाला ये कपल रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष दिसंबर तक छोटे अतिथि का वेलकम करेगा दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक गिन्नी की डिलीवरी डेट दिसंबर में दी गई हैऐसे में आने वाले वक़्त में गिन्नी के लिए सफर करना कठिन हो, कपिल उन्हें एक वेकेशन पर लेकर गए ताकि वह इस खास समय को  भी खास  यादगार बना सकें बता दें कि कपिल ने खुद कभी गिन्नी की प्रेग्नेंसी की समाचार शेयर नहीं की थी समाचार थी कि कपिल  गिन्नी एक शॉर्ट ब्रेक के लिए कनाडा जा रहे हैंलेकिन जब उनके शो पर अनुपम खेर ने सवाल किया कि गुड न्यूज की समाचार हकीकत है तो कपिल ने ऐसा जवाब दिया कि सब कुछ क्लियर हो गया गिन्नी भी बहुत ज्यादा समय से लाइम रोशनी से गायब थीं ये पहली बार है जब गिन्नी बेबी बंप के साथ पब्लिक में नजर आई हैं गिन्नी के चेहरे का ग्लो बता रहा है कि वह बेहद खुश हैं  कपिल अच्छे से उनका खयाल रख रहे हैं

About News Room lko

Check Also

कौन हैं चुम दरांग? मॉडल से बनीं एक्ट्रेस, प्रशंसकों ने निकाली रोड रैली, सीएम भी कर रहे हैं सपोर्ट

सलमान खान के ‘बिग बॉस 18 ‘की शुरुआत से ही, चुम दरांग शो के सबसे ...