Breaking News

BJP ने पानी की तरह बहाया पैसा, लोकसभा और चार विधानसभा चुनाव में इतने हज़ार करोड़ से ज्‍यादा किये खर्च

भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी खर्च की डिटेल्‍स आयोग को सौंप दी हैं. इसके अनुसार, 2019 में हुए लोकसभा और चार विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने 1,200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा खर्च किए. 2014 के आम चुनाव में पार्टी ने 714 करोड़ रुपये खर्च किए थे, इस बार उसमें 77% का इजाफा देखने को मिला है. कांग्रेस ने 2019 आम चुनाव पर 820 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वहीं 2014 में पार्टी ने 516 करोड़ रुपये खर्च किये थे.

इलेक्‍शन एक्‍सपेंडिचर स्‍टेटमेंट के अनुसार, पार्टी ने अपने प्रचार पर 1,078 करोड़ रुपये और उम्‍मीदवारों पर 186.5 करोड़ रुपये खर्चे. कैंडिडेट्स पर खर्च में पार्टी ने 6.33 लाख रुपये मीडिया पेमेंट, 46 लाख रुपये पब्लिसिटी मैटीरियल, जनसभाओं और जुलूसों पपर 9.91 करोड़ रुपये, अन्‍य खर्च में 2.52 करोड़ रुपये लगाए. इसके अलावा उम्‍मीदवारों पर दर्ज मुकदमों की पब्लिसिटी पर 48.96 करोड़ रुपये खर्च हुए.

लोकसभा और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के चुनाव में बीजेपी के सेंट्रल हेडक्‍वार्टर ने 755 करोड़ रुपये खर्चे. इनमें से 175.68 करोड़ रुपये स्‍टार कैंपेनर्स पर खर्च हुए. मीडिया विज्ञापनों पर 325 करोड़ रुपये खर्च हुए. पब्लिसिटी मैटीरियल्‍स पर 25.40 करोड़, जनसभाओं पर 15.91 करोड़ रुपये तथा अन्‍य पर 212.72 करोड़ खर्च हुए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार महीने से अटका है जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के मरम्मत का काम, अब मंदिर प्रशासन ने किया ये अनुरोध

पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) के 12वीं शताब्दी के रत्न भंडार (खजाने) के ...