अपनी पोस्ट के कैप्शन में प्रभास ने लिखा है कि हे डार्लिंग 13 जून को टीजर के साथ साहो की संसार में आपका स्वागत है। रिलीज होते ही पोस्टर बहुत ज्यादा वायरल हो बता दें कि इस फिल्म से श्रद्धा तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। सुजीत अपनी डेब्यू फिल्म ‘रन राजा रन’ से ही सफलता की सीढ़ी चढ़ चुके हैं। फिल्म के प्रमोशनल वीडियो चैप्टर 1 से फिल्म के बारे में थोड़ा बहुत पता लग गया था। प्रभास व श्रद्धा के अतिरिक्त इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ व चंकी पांडे जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। यह फिल्म इस वर्ष 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी।
Check Also
चुम दरंग ने खरीदा मुंबई में घर, करणवीर मेहरा ने बेहद खास अंदाज में दी बधाई
बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा और चुम दरंग कई बार एक साथ नजर आ ...