Breaking News

इमरान खान की अयोग्यता रद्द करने का प्रस्ताव तैयार, क्या पूर्व पाक पीएम को मिलेगी रिहाई?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान के एक प्रमुख सहयोगी ने दावा किया है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी अयोग्यता रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव दिया जा रहा है। यह बात उन खबरों के बीच कही जा रही है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) सरकार के साथ पिछले दरवाजे से बातचीत करना चाहती है। ‘द न्यूज’ की खबर के अनुसार, सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के प्रमुख साहिबजादा हामिद रजा ने मंगलवार को ‘जियो न्यूज’ के कार्यक्रम ‘‘कैपिटल टॉक’’ के दौरान यह दावा किया।

 

रजा ने कहा, ‘‘पीटीआई संस्थापक ने सरकार के साथ बातचीत के दौरान किसी भी पार्टी नेता की रिहाई की मांग नहीं की। लेकिन वास्तव में, तीन महीने के भीतर उनकी अयोग्यता को रद्द करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है।’’ उनकी यह टिप्पणी एक उच्च पदस्थ सूत्र द्वारा ‘द न्यूज’ को दिए गए उस बयान के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि ‘पीटीआई’ एक बार फिर सत्ता प्रतिष्ठान के साथ गुप्त वार्ता की कोशिश कर रही है। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने पहले तोशाखाना मामले में निचली अदालत के फैसले के बाद खान को अगस्त 2023 या पांच साल तक किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से अयोग्य घोषित कर दिया था।

पहली बार ट्रंप को लेकर बोले जेलेंस्की, कहा – रूस की ‘गलत जानकारी’ पर कर रहे विश्वास

भ्रष्ट आचरण के दोषी करार दिए गए हैं इमरान खान

निर्वाचन निकाय ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा 167 के तहत भ्रष्ट आचरण के दोषी हैं। इस बीच ‘जियो न्यूज’ से बात करते हुए ‘पीटीआई’ के वरिष्ठ नेता और नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष असद कैसर ने किसी के साथ भी पिछले दरवाजे से बातचीत की संभावना से इनकार किया। ‘द न्यूज’ की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए किसी पिछले दरवाजे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और इस बात पर जोर दिया कि पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी संघीय सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं कर रही है।

About reporter

Check Also

Lucknow University : इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट मे विभिन्न -स्पर्द्धाओं का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में चल रहे दस दिवसीय इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट – ...