Breaking News

अधूरी तैयारियों में हाकगा पौधरोपण के महाकुंभ

लखनऊ। पौधरोपण के महाकुंभ की शुरुआत तो हो गई है, लेकिन लक्ष्य को हासिल करने में विभाग दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। प्रत्येक विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर पौधा लगाने की गांठ बांध रखी है। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष पहुंचना मुश्किल दिख रहा है।

वन महोत्सव की शुरुआत

एक जुलाई को वन विभाग ने वन महोत्सव की शुरुआत की थी, जो सात जुलाई तक आयोजित हुआ। इसके अलावा अन्य विभाग रुचि नहीं ले रहे हैं। जबकि जनपद में 28.57 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। वन विभाग को केवल 8.60 पौधे लगाने हैं। अन्य 25 विभागों को 19.97 लाख पौधे लगाने हैं। हकीकत ये है कि अभी तक वन विभाग, पुलिस और शिक्षा विभाग ने ही पौधे लगाए हैं। वन विभाग, पुलिस और ग्राम विकास विभाग को छोड़कर किसी विभाग ने धरातल पर तैयारी नहीं है।

पौधारोपण का वन विभाग को नोडल बनाया बनाया गया है। डीएफओ मनीष मित्तल ने बताया कि अधिकांश विभागों ने 2.5 लाख गड्ढे खोदने की जानकारी दी है। इस रिपोर्ट को ऑनलाइन करने के बाद नर्सरी से पौधे दिए जाएंगे। 21-22 जुलाई को नर्सरी से पौधा वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 15 अगस्त को लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

जनपद के पूरे 26 विभागों को यह लक्ष्य 15 अगस्त तक पूरा करना है, लेकिन सवाल ये कि जिन विभागों की तैयारी नहीं है। वह समय पर लक्ष्य कैसे कर पाएंगे। इसका मतलब तत्काल गड्ढों खोदे जाएंगे। इस कारण इन पौधों के सूखने का भी खतरा बना रहेगा।

विभाग और उनका लक्ष्य

ग्राम विकास, 118150

राजस्व, 118150

पंचायती राज विकास, 118150

आवास विकास, 7680

औद्योगिक विकास, 4600

नगर निकास, 179816

लोक निर्माण, 28714

सिंचाई, 24700

रेशम, 3308

कृषि, 37878

पशुपालन, 5400

सहकारिता, 4700

उद्योग, 9086

विद्युत विभाग, 4320

माध्यमिक शिक्षा, 47260

बेसिक शिक्षा, 47260

प्राविधिक शिक्षा, 11140

उच्च शिक्षा, 11140

श्रम विकास, 3567

स्वास्थ विभाग, 9316

परिवहन विभाग, 3680

रेलवे, 5541

रक्षा, 4639

उद्यान, 118140

पुलिस, 7680

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...