Breaking News

इस गांव में इंसान से लेकर जानवर तक सब अंधे, सरकार की कोशिश भी नहीं आई काम

मैक्सिको के प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में ‘टिल्टेपैक’ नामक गांव में करीब 60 झोपड़ियां हैं, जहां 300 के करीब रैड इंडियन रहते हैं। इस गांव की विचित्र बात ये है कि यहां सभी अंधे हैं। इंसान ही नहीं, इस गांव में रहने वाले कुत्तेस बिल्ली और अन्य पालतू जानवर भी अंधे हैं।

यह गांव घने जंगलों के बीच है और यहां रहने वाले जापोटेक जाति के लोग विकसित समाज से काफी दूर हैं। सरकार को जब इन लोगों की इस बीमारी के बारे में मालूम हुआ तो तो उनका इलाज करने की कोशिश की गई लेकिन ये बेकार रहा। सरकार ने इन लोगों को दूसरे स्थानों पर बसाने की कोशिश की लेकिन उनका शरीर अन्य जलवायु में स्वस्थ रह सके ये संभव नहीं दिखाई पड़ा और उन्हें उनके हाल पर छोड़ देना पड़ा।

चूंकि यहां सभी लोग अंधे हैं तो यहां के किसी भी घर में बिजली या दीपक नहीं है। वहीं दिन और रात से खास फर्क नहीं पड़ता। चिड़ियों की आवाज से मालूम होता है कि दिन हो गया है तो लोग काम पर निकल जाते हैं। शाम को जब पक्षियों की आवाजें आना बंद हो जाती हैं तो लोग अपनी झोपड़ियों की ओर चले जाते हैं। ये लोग घने जंगलों के बीच रहते हैं और सभ्यता और विकास से काफी दूर हैं।

यहां के लोग पत्थर की बनी झोपड़ियों में रहते हैं और पत्थरों पर ही सोते हैं। घरो में एक छोटे से द्वार के अलावा कोई रौशनदान या खिड़की नहीं होती। यहां पैदा होने वाले बच्चे आम बच्चों की तरह पूरी तरह सामान्य होते हैं लेकिन कुछ सप्ताह के बाद ही वे भी अंधे हो जाते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

15वीं पुण्यतिथि पर याद की गईं फूला देवी

कुशीनगर,(मुन्ना राय)। नगरपालिका परिषद कुशीनगर क्षेत्र अंतर्गत बनवारीटोला स्थित केश्वर इंटरमीडिएट कालेज (Keshav Intermediate College) ...