जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा के ब्राव बंदिना इलाके में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ प्रारम्भ हो गई है. सुरक्षाबलों की ओर से लगातार आतंकवादियों पर फायरिंग की जा रही है.आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है.अनंतनाग में CRPF पर आतंकवादी हमला, 5 जवान शहीद
इससे पहले बुधवार को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में सीआरपीएफ के दो एएसआइ व तीन कांस्टेबल समेत 5 जवान शहीद हो गए. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया. इस हमले में चार जवान, अनंतनाग के थाना प्रभारी व एक युवती सहित छह लोग घायल हो गए.
आतंकी सड़क किनारे आम लोगों के बीच छिपे थे. हमले के बाद भाग निकले आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ दिया है. यह हमला उस स्थान हुआ जहां से श्री अमरनाथ यात्रा गुजरेगी. यह स्थान पहलगाम-अनंतनाग मार्ग पर ही है.
लोगों के बीच छिपे थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4.55 बजे सीआरपीएफ की 116वीं वाहिनी व प्रदेश पुलिस के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने अनंतनाग में केपी रोड पर आक्सफोर्ड स्कूल के पास नाका लगाया था. इसी दौरान आतंकवादी सड़क किनारे खड़े लोगों के बीच ही कहीं छिपे बैठे थे. उन्होंने मौका पाते ही सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस हमले में नौ सुरक्षाकर्मी व वहां से गुजर रही एक युवती समेत 10 लोग घायल हो गए.
अनंतनाग आतंकवादी हमले के बाद एकबार फिर गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड में आ गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के डीजी आरआर भटनागर अनंतनाग आतंकवादी हमले की जानकारी देने के लिए गुरुवार को गृह मंत्रालय पहुंचे थे.
‘अनंतनाग हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकवादी जिंदा व सुरक्षित’
अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादी संगठन अल-उमर मुजाहिदीन ने दावा किया है कि सीआरपीएफ के दो एएसआइ व तीन कांस्टेबल को शहीद करने वाले सभी आतंकवादी जिंदा हैं व इस समय सभी सुरक्षित जगह पर हैं.अल-उमर मुजाहिदीनने यह भी बोला किसुरक्षाकर्मी जो एक आतंकी को मारने का दावा कर रहे हैं, वह ठीकनहीं है. हमले को अंदाज देने के बाद उनके साथी घटना स्थल से सुरक्षित भागने में सफल हो गए थे.