Breaking News

अन्नया, इशान संग रोमांटिक फिल्म बनायेंगे अली…

मुंबई बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अली अब्बास जफर, अनन्या पांडे और इशान खट्टर को लेकर रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं। अली ने सलमान खान और कैटरीना कैफ़ को लेकर भारत बनायी बनायी थी। अली ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म का शीर्षक है खाली पीली और इसमें ईशान के साथ अनन्या लीड रोल्स में हैं। अली ने ट्वीट किया,‘‘ भगवान आपका भला करे।

एक डेढ़ शाणा, एक आइटम, एक टैक्सी और एक रात की कहानी। अपुन ला रहे हैं 2020 की सबसे राप्चिक मूवी। फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज़ होगी। अली इसे डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि मक़बूल खान निर्देशक की जिम्मेदारी निभाएंगे।’’ अली फिल्म से बतौर निर्माता अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। कैटरीना ने अली को नई शुरुआत के लिए बधाई दी है। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘बधाई हो दोस्त। यहां से नई शुरुआत हो रही है।’’

About Samar Saleel

Check Also

जब डायरेक्टर ने सेट पर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को कर दिया बंद

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अपने समय के वो सुपरस्टार थे, जिनके पास डायरेक्टर्स और ...