दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन जब्त की है। इसका वजन करीब 150 किलोग्राम है। खास बात है कि यह ड्रग्स अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। पुलिस ने दो अफगानी केमिकल एक्सपर्ट समेत पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पांच शातिर सदस्यों का यह गिरोह अफगानिस्तान और पाकिस्तान से हेरोइन मंगाकर इसकी आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब में करते थे। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल ने ड्रग्स के साथ ही कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं। इन कारों से ही हेराइन को भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाना था।
फिलहाल पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इनके रैकेट का पता लगााने की कोशिश कर रही है। पुलिस का यह भी अनुमान है कि हो सकता है ये पांचों लोग अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े हों।