Breaking News

बिहार में मवेशी चोरी के आरोप 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के सारण जिले के बनियापुर इलाके में भीड़ ने शुक्रवार सुबह चार बजे तीन लोगों को पशु चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर डाली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पशु चोरी के संदेह मात्र पर शुक्रवार सुबह तीन लोगों की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को पशु होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने मामले में बिना कोई पुख्ता जानकारी जुटाए इन लोगों को पीटना प्रारंभ कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई।

इससे पहले 18 जुलाई यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भीड़ का हिंसक रूप देखने को मिला था। यहां बकरा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी और उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों आरोपियों और मारपीट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...