लखनऊ- राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र में स्थित अम्बेडकर विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर ने अपने ही कालेज के छात्रों पर कमरे में घुस कर गाली गलौच,अभद्रता,और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । प्रोफेसर ने आशियाना थाने में 7 ज्ञात और करीब 20 अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दिया है । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार शालिनी अग्रवाल,पिता का नाम शिवा जी अग्रवाल,निवासी 85/1 चन्दर नगर आलमबाग,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्विद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है,इनका आरोप है की इनके विद्यालय से निष्कासित छात्र क्रमशः श्रेयाद बौद्ध,बसंत कनौजिया,राकेश सिंह,मुरलीधर मिकिंदे,कुंवर गौरव,प्रवीण कुमार ,राज कुमार ”बी एड छात्र,व् लगभग 20अज्ञात छात्रों ने,शालिनी और उसकी सहेलियों को घेर कर अपशब्द कहे जब विरोध किया तो गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी । पीड़िता ने तत्काल 1090पर सूचना दी,आशियाना पुलिस की तरफ से पहुंची टीम ने शालिनी को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया था ,उसी सन्दर्भ में पीड़िता प्रोफेसर के पिता ने आशियाना थाने में तहरीर दी |