Breaking News

अमेरिका के साथ अंतरिम व्यापार करार की घोषणा के बाद चीन ने लिया ये बड़ा फैसला

अमेरिका के साथ अंतरिम व्यापार करार की घोषणा के बाद नवंबर में चीन का सोयाबीन आयात बढ़ा है। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में चीन का सोयाबीन आयात 53.7 प्रतिशत बढ़कर 54 लाख टन रहा।

एक समाचार वेबसाइट एवेब.कॉम के अनुसार चीन का अमेरिकी सोयाबीन का आयात अक्टूबर की तुलना में नवंबर में दोगुना होकर 26 लाख टन पर पहुंच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामान पर आयात शुल्क बढ़ाने के बाद चीन ने अमेरिकी सोयाबीन का आयात घटा दिया था।

दोनों देशों ने अक्टूबर में अंतरिम पहले चरण के करार की घोषणा की थी। हालांकि, अभी इसका ब्योरा जारी नहीं किया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस पर जनवरी में हस्ताक्षर हो सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन पूरा होने का किया दावा, BLA बोला- अब भी 154 बंधक हमारे कब्जे में

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को हुए ट्रेन हाईजैक का मामला उलझता जा रहा है ...