Breaking News

आंखों में खुजली की समस्या से यदि आप भी है परेशान तो जरुर जान ले ये जरुरी चीज़े

वर्तमान समय में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे स्वास्थ्य पर कई प्रकार के घातक प्रभाव देखे जा सकते है।वहीं प्रदूषण जनित एलर्जी से हमारी आंखो पर विशेष प्रभाव पड़ता दिखाई देता है और इससे कई बार हमारी आंखोे की रोशनी के चले जाने का भी खतरा बना जाता है।इसके अलावा जो लोग घंटो मोबाइल,कम्प्यूटर और टीवी स्क्रीन के सामने बैठे रहते है उन्हें भी आंखों की कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आंखो पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण बार-बार आंखों में खुजली की समस्या बन जाती है और इससे आंखों में मौजूद कोरनिया कमजोर होने लगता है।


आंखों में होने वाली खुजली की समस्या कई बार हमारी आंखों के लिए घातक भी साबित हो सकती है।आंखो का कोरनिया टिश्यु आंखों में चलने वाली खुजली के कारण बार-बार आंखों को मसलने से कमजोर होने लगते है और इससे आंखो की रोशन चले जाने का खतरा बन सकता है।

इस लिए आंखों में खुजली होने की पर तुंरत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज करवाना आवश्यक होता है।आप की आंखों में किसी प्रकार की थकावट या धूल कोई कण आंखों में जाने पर ठंडे पानी से आंखो को धोए और उनमें आई ड्रॉप डालकर आंखो को आराम दे।जब आप अपने हाथों से बार-बार आंखों को मसलते या खुजली करते है तो आपके हाथों की हथेलियों में मौजूद हानिकार बैक्ट्रीया आसान से आखों में चले जाते है

इस लिए जब भी आपकी आंखों में खुजली की समस्या हो तो आप ठंडे पानी से आंखों को धो सकते है या फिर कोशिश करें कि आंख को मसलते समय आप टिश्यु पेपर या फिर रूमाल का इस्तेमाल करे।

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...