Breaking News

आगरा में भीषण सड़क हादसा, बच्चे समेेत 5 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस पर सवार एक बच्चे समेत 5 लोगाें की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।

हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ। बताया गया है कि सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।

अनियंत्रित बस आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकराई गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चीख-पुकार मच गई। घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 7 साल की बच्ची भी है।

घायलों में एक बच्चे समेत 2 की हालत गंभीर है जबकि अन्य लोगों को हल्की चाेट है। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पांचाल घाट पुल की मरम्मत को लेकर डीएम सख्त: पुल की जल्द होगी मरम्मत, कांवड़ मार्ग के गड्ढों को भी किया जाएगा दुरुस्त 

  फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित गंगा पुल और कांवड़ मार्ग की खस्ता हालत को ...