Breaking News

आज डिनर में ट्राय करे कुछ चटपटा बनाए ‘अचारी आलू’,. देखे यह सरल रेसिपी

आलू की सब्जी हो या पराठे सभी को पसंद आते हैं लेकिन आज हम आपके लिए आलू की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएगी आपने आलू के अचार के बारे में कभी नहीं सुना होगा लेकिन आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं आलू का अचार भी बनता  अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जाना जाता हैं तो आइये जानते हैं ‘आलू के अचार’ की स्पेशल Recipe के बारे में

* आवश्यक सामग्री :

– पांच आलू
– एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
– एक छोटा चम्मच हल्दी
– दो छोटा चम्मच राई
– सरसो का तेल
– नमक स्वादानुसार

* बनाने की विधि :

– सबसे पहले आलुओं को अच्छे से धोकर साफ कर लें

– मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर आलू  पानी डालकर पांच सीटियां लगाकर उबाल लें

– आलू के ठंडे होने पर इनके छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

– अब एक कटोरी में आलू, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, हल्दी, राई  नमक मिलाएं

– तेज आंच में एक पैन में ऑयल गरम करने के लिए रखें

– ऑयल जब पूरी तरह से गरम हो जाए  इससे धुंआ निकलने लगे तब आंच बंद कर दें

– ऑयल को पूरी तरह से ठंडाकर इसे आलू में डालते जाएं  मिक्स करते जाएं

– तैयार है आलू का अचार इसे 2-3 दिन तक धूप में जरूर रखें  दिन में एक बार हिला भी दें ताकि सारे मसाले अच्छे से मिक्स हो जाए

About News Room lko

Check Also

नवमी की पूजा में पहनकर बैठें ऐसी साड़ी, सादगी भरा दिखेगा लुक

चैत्र नवरात्रि का इंतजार लोग सालभर बड़ी ही बेसब्री केे साथ करते हैं। नवरात्रि के ...