बिनागंज: तहसील स्तर पर यूतो जन सुनवाई पिछले समय से चली आ रही है पर इस बार अनुविभागीय अधिकारी राजीव समाधिया द्वारा जनसुनवाई को बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जनसुनवाई में ब्लॉक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेंगे साथ ही सभी हलकों के पटवारी भी जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा बताया गया कि पहली बार जन सुनवाई बड़े स्तर से शुरू की जा रही है।
जन सुनवाई के लिए कमेटी हॉल चाचौड़ा का चयन किया गया है एवं जन सुनवाई के लिए प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक का समय दिया गया है। जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों का तुरंत निराकरण किया जाएगा, किसी भी प्रकार के आवेदन को पेंटिंग में नहीं डाला जाएगा। संबंधित अधिकारी द्वारा जवाब एवं तुरंत निपटारा किया जाएगा।