Breaking News

अमृत कलश यात्रा का समापन कार्यक्रम, पीएम मोदी बोले- ‘मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई

दिल्ली के अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हो रहे है. ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का समापन हुआ. बता दें कि देश की अमृत वाटिका में 6 लाख गांवों की मिट्टी है. अमृत महोत्सव स्मारक से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

 

अमृत कलश यात्रा का समापन समारोह को पीएम मोदी ने संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कर्तव्य पथ महायज्ञ का साक्षी बन रहा है. समृद्ध भारत का सपना साकार होने की दिशा में है. हम एक नए संकल्प का शुभारंभ कर रहे है. ‘मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई. देश के युवाओं को विशेष तौर पर बधाई दी. आगे पीएम ने ये भी कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से मिट्टी आई है. इस अभियान से गांव गांव के युवा जुड़े है. देश भर से साढ़े 8 हजार अमृत कलश पहुंचे.

About News Desk (P)

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...