इस दौर की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि दिन की आरंभ से लेकर अंत भी तनावपूर्ण ही होता है। ऊपर से नौकरी फ्रस्टेशन, कार्य का प्रेशर, घर की जिम्मेदारियां आपको व तनाव वअवसादग्रस्त बना रही हैं। अब इन सारी ज़रूरी चीजों को छोड़कर रहा भी नहीं जा सकता पर तनाव से मुक्ति पाने के लिए इन 10 सरल टिप्स को ज़रूर आज़माया जा सकता है।विश्वास मानिए इन टिप्स से चुटकियों में आपका तनाव छूमंतर हो जाएगा।
-
- चॉकलेट को हमेशा तनावमुक्त करने का इंस्टेंट सॉल्यूशन बताया गया है। हमारी सलाह अनुसार आप चॉकलेट खाते-खाते अपने दिमाग को शांत रखने की प्रयास करें व पांच मिनट ही ठीक मेडिटेट करें।
-
- डायरी लिखें। रोज़ डायरी लिखना अपने तनाव को दफ़न करने जैसा है।
-
- यह थोड़ा अटपटा लग सकता है पर आप जब भी तनाव में हों एक संतरा छील लें। असल में इसके पीछे एक साइंटिफिक लॉजिक है। संतरे में सिट्रस की खुशबू होती है। इसकी सुगंध जाने से आपका स्ट्रेस कम होता है।
-
- 6 मिनट तक कोई किताब पढ़ लें
-
- एवोकाडो खा लें। इसमें उपस्थित फैट व पोटैशियम आपके शरीर का ब्लड प्रेशर कम करता है।किसी हरे-भरे स्थान पर टहलने निकल जाएं
-
- अपने बेस्टफ्रेंड के साथ कहीं घूमने चले जाएं
-
- कुछ मिनट तक खुली स्थान में लंबी सांस लें
-
- 5 मिनट का पॉवर नैप ले लें