Breaking News

आपके बढ़े हुए पेट को छुपाने में मदद करेंगे ये…

ऐसा अक्सर होता है कि हम अपने शरीर का वजन तो कम करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए डायटिंग, जिम  अभ्यास करने से कतराते हैं कुछ केसेज में टालते रहते हैं कि अगले महीने से करेंगे पर होता कुछ नहीं इसी बीच आपके किसी कजन या दोस्त की विवाह आ जाती है  यह आपके लिए कठिनाई का सबब बन जाता है क्या पहने कि मोटे ना दिखें? साड़ी में तो पेट की चर्बी दिखेगी, लहंगा भी नहीं पहन सकती  ना ही कुछ टाइट एंड हॉट ड्रेस ऐसे में हम आपके लिए कपड़े पहनने के बेस्ट ढंग ढूंढ़कर लाएं हैं,जिससे कि आपके पेट की चर्बी न दिखेटमी टकर अथवा शेपवियर खरीदें
शेपवियर आपको पतला दिखाने में मदद करता है लेकिन इसे खरीदते वक्त जो एक बात ध्यान में रखनी चाहिए, वो ये कि अपने से छोटे साइज का शेपवियर ना खरीदें यह आपके शेप को बेकार कर देगा
शेपवियर के ऊपर आप कोई सी भी हॉट ड्रेस पहनेंगी तो खूब जंचेगा साथ ही आप स्लिम भी दिखेंगी

बॉडी हगिंग ड्रेस से बनाएं दूरी
वो ड्रेसेज जो आपके पेट को कसा हुआ दिखाएं, साथ ही जिसमें आपके शरीर में उपस्थित फैट का उभार साफ पता चलें, उनसे दूरी बना लें

अनारकली  फ्लेयर्ड कुर्ती करें ट्राई
अगर आप भारतीय वियर पहनना चाहती हैं तो यह एक बैहतर ऑप्शन साबित होने कि सम्भावना है यह आपके बढ़े हुए पेट को छुपाने में मदद करेगी फ्लेयर्ड कुर्ती कैजुअल वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं वहीं विवाह जैसे समारोह के लिए अनारकली परफेक्ट है

पेट की चर्बी छुपाती है हाई वेस्ट जींस
लो वेस्ट जींस में आपकी चर्बी साफ पता चलने लगती है ऐसे में इसे छुपाने के लिए हमेशा हाई वेस्ट जींस पहनें इससे पेट की चर्बी भी छुपेगी  आप फिट  लंबी नजर आएंगी

कपड़े का चुनाव करते वक्त उसके पैटर्न का भी रखें ध्यान
लंबी रेखाओं यानी वर्टिकल पैटर्न वाले ड्रेस आपको लंबा दिखाएंगे  आपकी चर्बी को छुपाएंगे वहीं वर्टिकल पैटर्न वाले शर्ट पेट पर इकट्ठा चर्बी से जुड़ी आपकी कठिनाई को पूरी तरह से समाप्त कर देगा

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...