वर्ष 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय अपार्टमेंट्स की बिक्री तिमाही-दर-तिमाही आधार पर तीन फीसद बढ़ी है. इस अवधि में देश के सात प्रमुख शहरों में कुल 33,000 घरों की बिक्री हुई है. रियल एस्टेट सर्विसिस व निवेश कंपनी सीबीआरई की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में 33,000 घरों की नयी लॉन्चिंग हुई, जो तिमाही आधार पर 14 फीसद अधिक है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जबकि रियल एस्टेट विनियमन व विकास अधिनियम 2016 (रेरा) व चीज एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे नीतिगत सुधार से आवासीय रियल एस्टेट में बहुत महत्वपूर्ण पारदर्शिता आई हैं. लेकिन इस क्षेत्र में आई वर्तमान तेजी का श्रेय रियल एस्टेट डेवलपरों की ओर से सक्रिय व ग्राहक केंद्रित पहल को दिया जा सकता है.‘
रिपोर्ट में बोला गया है, ‘साल 2018 में आवासीय रियल एस्टेट में नयी लांच व बिक्री में क्रमश: 11 फीसद व 19 फीसद की वृद्धि पंजीकृत की गई.‘
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू व दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट में सबसे अधिक तेजी रही, जिसकी नयी लांच व बिक्री में करीब 70-75 फीसद हिस्सेदारी रही.इस सर्वे में हैदराबाद, पुणे व कोलकाता भी शामिल रहे.