Breaking News

इंग्लैंड में सामने क्यों नही लगा पाते हैं शतक,क्या हो जाता है विराट कोहली को…

विराट कोहली जहां भी जाते हैं वो रनों की झड़ी लगा देते हैं अब तक वनडे में 41 शतक लगा चुके विराट ने संसार के लगभग हर देश में शतकों का अंबार लगाया है लेकिन इंग्लैंड ही क्रिकेट के लिहाज से एक ऐसा बड़ा देश है जहां विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है आखिर क्या वजह है कि मौजूदा दौर का ये सबसे बड़ा बल्लेबाज़ इंग्लैंड में हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में नहीं बदल पा रहा है?इंग्लैंड में विराट

इंगैंड में विराट कोहली ने ग्यारह सौ से ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक सेंचुरी निकली है इस बार वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने चार मैचों में तीन हाफ सेंचुरी लगाई है ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 82 रन बनाने के बाद भी वो शतक से दूर रह गए इसके अतिरिक्त पाक के विरूद्ध उन्होंने 77 रनों की पारी खेली जबकि अफगानिस्तान के विरूद्ध 67 रन बना कर वो आउट हो गए

वर्ल्ड कप से पहले तक विराट कोहली का वनडे में शतक बनाने के मुद्दे कनवर्जन रेट सबसे ज्यादा था यानी 50 को सौ में बदलने की गति उनकी सबसे ज्यादा थी लेकिन वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया विराट का वनडे में कनवर्जन रेट 44.09 है जबकि 45.71 कनवर्जन रेट के साथ वॉर्नर वैसेटॉप पर है

इंग्लैंड में क्या हो जाता है विराट को?

इंग्लैंड में विराट कोहली ने 11 बार 50 का आंकड़ा पार किया है लेकिन वो सिर्फ एक बार 50 के आंकड़ें को सौ में बदलने में सफल रहे हैं विराट का वनडे में कनवर्जन रेट 44.09 हैलेकिन इंग्लैंड में ये गिर कर महज 9.09 पर पहुंच जाता है

वर्ल्ड कप में अभी भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहले चार मैच  खेलने हैं विराट कोहली बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी है ऐसे में वो बड़ी पारियां जरूर खेलेंगे इसे बेकार भाग्य ही बोलाजाए कि वो इंग्लैंड में अभी तक सिर्फ एक शतक ही लगा सके हैं

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...