![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/06/icc-cricket-world-cup-captains-press-conference_643296e0-7dcf-11e9-98c6-ecfd32845dee.jpg)
इंगैंड में विराट कोहली ने ग्यारह सौ से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक सेंचुरी निकली है। इस बार वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने चार मैचों में तीन हाफ सेंचुरी लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 82 रन बनाने के बाद भी वो शतक से दूर रह गए। इसके अतिरिक्त पाक के विरूद्ध उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। जबकि अफगानिस्तान के विरूद्ध 67 रन बना कर वो आउट हो गए।
वर्ल्ड कप से पहले तक विराट कोहली का वनडे में शतक बनाने के मुद्दे कनवर्जन रेट सबसे ज्यादा था। यानी 50 को सौ में बदलने की गति उनकी सबसे ज्यादा थी। लेकिन वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट का वनडे में कनवर्जन रेट 44.09 है। जबकि 45.71 कनवर्जन रेट के साथ वॉर्नर वैसेटॉप पर है।
इंग्लैंड में क्या हो जाता है विराट को?
इंग्लैंड में विराट कोहली ने 11 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। लेकिन वो सिर्फ एक बार 50 के आंकड़ें को सौ में बदलने में सफल रहे हैं। विराट का वनडे में कनवर्जन रेट 44.09 है।लेकिन इंग्लैंड में ये गिर कर महज 9.09 पर पहुंच जाता है।
वर्ल्ड कप में अभी भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहले चार मैच व खेलने हैं। विराट कोहली बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी है ऐसे में वो बड़ी पारियां जरूर खेलेंगे। इसे बेकार भाग्य ही बोलाजाए कि वो इंग्लैंड में अभी तक सिर्फ एक शतक ही लगा सके हैं।