खेल का जज्बा कई बार व्यक्तिगत अनुभवों से ज्यादा बड़ा नजर आता है. भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी ने इसे साबित भी किया. उनकी टीम ने हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज महिला फाइनल्स हॉकी टूर्नमेंट जीता लेकिन उन्होंने जो किया, वह हर खिलाड़ी के लिए कठिन होता है.
मिजोरम की लालरेमसियामी के पिता का गत शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. तब वह टूर्नमेंट में खेल रही थीं. उन्होंने इस दुख की घड़ी में टीम के साथ रहने का निर्णय किया व रविवार को फाइनल मुकाबला खेला.
कोलासिब जिले की रहने वालीं लालरेमसियामी ने फाइनल मैच खेला व भारतीय टीम ने जापान को 3-1 से हराकर एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स टूर्नमेंट जीता. इसी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में चिली को 4-2 से हराने के साथ ही हिंदुस्तान ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए क्वॉलिफाइ किया था.
भारत की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामना दी. लालरेमसियामी का मंगलवार को मिजोरम पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनके सम्मान में एक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया.