वर्ल्ड कप 2019 के बेहद अहम मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से मात दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। वहीं इंग्लैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंड़राने लगा है। यूं तो इस मुकाबले में कई ऐसे नजारे देखने को मिले, जिन्हें देखकर क्रिकेटप्रेमी खुशी से झूम उठे। मगर एक नजारा ऐसा भी था, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी कमेंट की बाढ़ आ गई। ये नजारा इंग्लैंड की पारी के दौरान देखने को मिला व इसका केन्द्र रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क। हालांकि सोशल मीडिया ने इससे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जोड़ दिया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 285 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की आधी टीम 124 रन पर पवेलयिन लौट गई थी। यहां से बेन स्टोक्स व क्रिस वोक्स पारी को संभालने में जुटे थे। मिचेल स्टार्क 37वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकने आए व उनके सामने 89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स थे। 145 किमी प्रतिघंटे की गति वाली स्टार्क की इस यॉर्कर का स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था व वो बोल्ड हो गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर स्टार्क की इस गेंद को लेकर एक उपभोक्ता ने बोला कि मिचेल स्टार्क की इस यॉर्कर गेंद को देखकर जसप्रीत बुमराह को भी जलन हो रही होगी। तो एक ने बोला कि संसार की सबसे सुखद वस्तु क्या है। जवाब है मिचेल स्टार्क की खतरनाक यॉर्कर।