Breaking News

इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक पर इस एक्ट्रेस ने शेयर करी यह इमोशनल स्टोरी व माँ से करी यह अपील

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक में अपने बेटी मेहर के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. साथ ही एक कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें सभी मांग की जा रही है कि हर मां अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाने की आजादी होनी चाहिए. साथ ही नेहा धूपिया ने कुछ स्टोरी शेयर करते हुए अपने  अपनी बेटी के बीच के संबंध की भावना को बताने की प्रयास की. साथ ही स्त्रियों से भी अपनी कहानी शेयर करने के लिए बोला है.

नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए #freedomtofeed यानी ‘दूध पिलाने की आजादी’ कैंपेन की आरंभ की. इस वीडियो में नेहा अपना मैसेज दे रही हैं  अपने बच्चे के साथ वक्त बिता रही हैं. बता दें कि अभी ब्रेस्टफीडिंग वीक चल रहा है, जो 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच है. नेहा ने वीडियो में बताया कि एक बार वो फ्लाइट से जा रही थीं  उस वक्त उनकी बेटी को फीडिंग करवाने की जरुरत पड़ी.

उन्होंने इस स्टोरी को शेयर करते हुए कहा, ‘उस वक्त मुझे बेबी को फीडिंग करवानी थी. तब कैबिन क्रू ने बोला कि जिसे भी वॉशरूम का प्रयोग करना है वो कर सकता है, क्योंकि 10-15 मिनट तक कोई नहीं जा पाएगा, क्योंकि मुझे बच्चे को फीडिंग करवानी थी. उस वक्त मुझे लग रहा था कि कभी बेल्ट बांधने के लिए नहीं बोल दिया जाए, नहीं तो परेशानी हो जाएगी. यह अलग अनुभव था.

बता दें कि नेहा ने मई 2018 में अंगद बेदी से विवाह की थी  नवंबर में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. उनकी बेटी का नाम मेहर है, जो अब 10 महीने की हो गई है.

About News Room lko

Check Also

‘मैं तो प्रेम दिवानी’ से लेकर ‘लागा चुनरी में दाग’ गानों से अमर हैं रोशन, जानें उनका जीवन

रोशन लाल नागरथ (Roshan Lal Nagrath) जिन्हें रोशन नाम से जाना जाता था। रोशन महान ...