Breaking News

इन दो तरीको से जाने,कही आपका पार्टनर आपको चीट तो नही कर रहा हैं…

किसी भी संबंध में धोखा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. धोखे की वजह से रिश्ता टूट जाता है  आपसी विश्वास समाप्त हो जाता है. आप चाहे प्यार में हों या फिर किसी के साथ विवाह के संबंध में बंधे हो, धोखा एक ऐसी वस्तु है जो आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देती है. एक बार धोखा मिलने पर इंसान जल्द ही किसी पर भरोसा नहीं कर पाता है. कई बार इस धोखे की वजह से स्त्री  पुरुष अवसाद में भी चले जाते हैं.
अक्सर हमें जब धोखा मिलता है तो हमारी समझ में नहीं आता कि क्या करना चाहिए. ऐसे में कई बार हम खुद को ही नुकसान पहुंचाने लगते हैं. यह ऐसी स्थिति होती है जब हम डिप्रेशन में चले जाते हैं. भावनात्मक रूप से निर्बल हो जाते हैं. ऐसे में हम आपको वो दो संकेत बता रहे हैं जिनके जरिए आपको यह पता चल सकता है कि आपका पार्टनर आपको कहीं धोखा तो नहीं दे रहा है.
वैसे तो आप कई संकेतों के जरिए इस बात का पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है. लेकिन अगर खासतौर पर आकस्मित आपके पार्टनर के व्यवहार में बदलाव आ जाए  उसकी पूरी दिनचर्या ही बदल जाए तो आपके लिए संदेह करना महत्वपूर्ण है. इसके अतिरिक्त आपका पार्टनर आकस्मित आपमें कम रुचि दिखाने लगे  खुद पर ज्यादा ध्यान देने लगे तो होने कि सम्भावना है कि उसकी जिंदगी में आपके सिवा कोई  भी हो.
अगर आपका पार्टनर फोन पर ज्यादा वक्त बिताए  आपको अपना फोन नहीं छूने दें तो समझे वह आपसे कुछ छिपा रहा है. हालांकि किसी भी संबंध में पर्सनल स्पेस होना महत्वपूर्णहै लेकिन संदेह करना भी महत्वपूर्ण है. आपका पार्टनर आकस्मित अपने स्टाइल  लुक में बदलाव कर ले  हर वक्त सजने  संवरने पर ध्यान देने लगे तो समझ लीजिए आपको धोखा मिलने की आसार है.

About News Room lko

Check Also

सीने में दर्द होना हर बार हृदय की समस्या नहीं, ये भी हो सकते हैं कारण

हृदय रोगों का खतरा वैश्विक स्तर पर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। कुछ दशकों ...