![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/07/9ff01578413d050a2c893340de437e99_342_660.jpg)
इसका जवाब देते हुए मांजरेकर ने लिखा, ‘मेरे दोस्ट वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है न कि यह मेरी टीम है.’ बांग्लादेश के विरूद्ध खेले जाने वाले मैच से पहले मांजरेकर ने आईएएनएस से बोला था कि वह इंग्लैंड के विरूद्ध बेकार प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल को अगले मैच में स्थान देते. जडेजा ने इस पर मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा.
जडेजा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं व मैं अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए. मैंने आपके मुंह की बीमारी के बारे में बहुत ज्यादा कुछ सुना है.’ मांजरेकर से जब पूछा गया था कि क्या चहल व कुलदीप के बेकार प्रदर्शन के बाद टीम को रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाना चाहिए?
मांजरेकर ने इस पर बोला था, ‘मैं अनियमित खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं जो जडेजा अपने वनडे करियर में इस समय हैं. टेस्ट मैचों में वह विशुद्ध गेंदबाज हैं लेकिन वनडे में मैं उनके जगह पर बल्लेबाज या गेंदबाज चुनूंगा.’ जडेजा को हिंदुस्तान के लीग दौर के अंतिम मैच में श्रीलंका के विरूद्ध टीम में स्थान मिली थी व तब मांजरेकर ने अपने विचार बदलते हुए जडेजा को चतुर खिलाड़ी बताया था.