Breaking News

भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना होगा भगवान भरोसे-कोच रवि शास्‍त्री…

भारतीय कोच रवि शास्‍त्री को भरोसा है कि टीम फाइनल तक पहुंचेगी भारतीय कोच ने बोला कि ग्रुप स्तर पर भले ही भगवान इंग्लैंड के साथ थे, लेकिन अगर अब इस दुनिया कप के खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें दुबारा आमने- सामने होती ताे इस बार भगवान उनके साथ होंगे विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने सात जीत के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ग्रुप स्तर पर उसे एक मात्र पराजय इंग्लैंड के हाथों ही मिली थीभारत ‌का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से   ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड से है

बीसीसीआई ने भारतीय कोच का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शास्‍त्री ने बोला कि उन्हें लगता है कि ग्रुप स्‍तर पर हिंदुस्तान  इंग्लैंड के मुकाबले में भगवान इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में था उन्होंने उम्‍मीद जताई है कि अगर अगले मैच में इंग्लैंड से सामना हुआ तो भगवान हमारे ड्रेसिंग रूम में हाेंगे

रोहित की फॉर्म हैरानी वाली बात नहीं 

भारतीय कोच ने सलामी बल्‍लेबाज रो‌हित शर्मा की भी जमकर तारीफ की रोहित इस टूर्नामेंट में अभी तक पांच शतक जड़ चुके हैं रवि शास्‍त्री ने बोला कि रोहित महान वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं वह इस दुनिया कप में रन बनाते या नहीं, सालों से उसके रिकॉर्ड पर नजर डाले तो मामूल चल जाएगा कि वनडे इंटरनेशनल मैचों में वह दोहरे शतक लगा चुके हैं

शास्‍त्री ने हिटमैन की तारीफ करते हुए बोला कि जैसा रोहित ने किया, किसी ने ऐसा नहीं किया टॉप ऑर्डर पर रोहित ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया उनकी फॉर्म हैरानी वाली बात नहीं हैं शास्‍त्री ने बोला बतौर कोच उन्हें अधिक खुशी होगी कि अगर रो‌हित अपनी इस आक्रामक फॉर्म में आने के लिए दुनिया कप को चुनते हैं उनकी इस फॉर्म से हिंदुस्तान को लाभ हुआ है

साउथ अफ्रीका के विरूद्ध रोहित ने इस मैच टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा इस पर शास्‍त्री ने बोला कि वह कड़ा विकेट था  गेंद समान गति से नहीं आ रही थी इसीलिए ऐसी हालात में रोहित के बल्‍ले से निकलना शतक उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियाें में से एक है

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...