Breaking News

इस चीज़ की कमी के चलते पाक सरकार ने हिंदुस्तान के सामने टेके घुटने, लगाई मदद की गुहार

 जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाक ने हिंदुस्तान के साथ व्यापार बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन पाक के इस निर्णय से वहां की अर्थव्यवस्था हिल गई है. इसके साथ ही पाक में महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. खाने के सामान के अतिरिक्त पाक जीवनरक्षक दवाइयों के लिए भी हिंदुस्तान पर निर्भर है. दवाइयों की कमी को देखते हुए पाकिस्ताने ने हिंदुस्तान के साथ आंशिक व्यापार बहाल कर दिया है.

बहाल किया आंशिक व्यापार

आपको बता दें कि पाक में हो रही दवाइयों की कमी को देखते हुए इमरान सरकार ने हिंदुस्तान के साथ व्यापार बहाल करने का निर्णय लिया है. पाक ने हिंदुस्तान से जीवनरक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दी है. वैसे अब पाक हिंदुस्तान से दवाइयां  अपने कुछ जरुरी सामान को आयात करेगा.

पाकिस्तान के दशा हुए खराब

भारत के साथ व्यापार संबंध तोड़ने के निर्णय से पाकिस्तान सरकार खुद को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही पाक में जीवनरक्षक दवाओं  अन्य महत्वपूर्ण चीजों की कमी होने का खतरा पैदा हो गया था, जिसे देखते हुए पाक ने हिंदुस्तान के साथ व्यापार बहाल करने का निर्णय लिया.

भारत ये सामान करता है निर्यात

आपको बता दें कि पाक हिंदुस्तान को ताजे फल, सीमेंट, खनिज  अयस्क, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, चिकित्सा उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक, डाई  खेल का सामान निर्यात करता था, जबकि हिंदुस्तान से निर्यात किए जाने वाले जिंसों में जैविक रसायन, कपास, प्लास्टिक उत्पाद, अनाज, चीनी, कॉफी, चाय, लौह  स्टील के सामान, दवा  तांबा आदि शामिल हैं.

सभी तरह की दवाइयों पर हिंदुस्तान पर निर्भर है पाक

पाकिस्तान हिंदुस्तान से बड़ी मात्रा में दवाइयां आयात करता है. व्यापार बंद करने के निर्णय से इमरान सरकार को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. पाक में इस समय दवाइयों की बहुत ज्यादा कमी हो गई, जिसके बाद इमरान सरकार ने हिंदुस्तान के साथ व्यापार को बहाल करने की मंजूरी दे दी है. ज़िंदगी रक्षक दवाओं से लेकर सांप-कुत्ते के जहर से बचाने वाली दवाओं तक के लिए वह बहुत ज्यादा हद तक हिंदुस्तान पर निर्भर है. जुलाई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाक ने 16 महीनों के दौरान हिंदुस्तान से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेबीजरोधी तथा विषरोधी टीकों की खरीदारी की थी.

2.4 अरब डॉलर का हुआ व्यापार

भारत  पाक के बीच 2017-18 में महज 2.4 अरब डॉलर का व्यापार हुआ, जो हिंदुस्तान का संसार के साथ कुल व्यापार का महज 0.31 प्रतिशत है  पाक के ग्लोबल ट्रेड का 3.2 प्रतिशत है. कुल द्विपक्षीय व्यापार में करीब 80 प्रतिशत भाग पाक में भारतीय निर्यात का है.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...