Breaking News

इस मोबाइल App से चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, मालीवाल ने IT मंत्रालय को भेजा नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने वाली एक मोबाइल एप के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और दूरसंचार मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। इस एप का नाम ‘Locanto’ है। जिसके जरिए वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।

स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि धड़ल्ले से चल रहा फोन एप्प के जरिए जिस्म व्यापार! ये धंधा सिर्फ GB रोड नहीं बल्कि सीधे फोन से चलता है। ‘Locanto’ नाम की एप पर छोटी लड़कियां बेची जा रही हैं, मानो ऑनलाइन शॉपिंग हो वेश्यावृत्ति के लिए। पुलिस और दूरसंचार मंत्रालय को नोटिस किया है FIR और एप्प तुरंत बैन करने के लिए।

ये मोबाइल एप इंटनेट, गोगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। दिल्ली पुलिस को भेजे गए नोटिस में मालीवाल ने इस एप और इसके जैसे अन्य किसी भी एप को तुरंत प्रभाव से बंद कराने के लिए दिल्ली पुलिस और दूरसंचार विभाग को नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस को इस एप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, जांच करने के लिए कहा गया है। वहीं इस केस में जिन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी उनकी जानकारी भी मांगी गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...