चंदौली। मानव खिदमत फाउंडेशन द्वारा शनिवार को चहनियां क्षेत्र के मारूफपुर और नदेसर में सैकड़ों असहाय जरूरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री सहित जरूरत के अन्य सामान वितरित किया। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है जिससे लोग घरों में पूरी तरह से कैद हैं। जिससे सड़कों के किनारे अस्थायी तौर पर मड़ई बनाकर जीवन यापन करने वाले बनबासी मुसहर, धरकर व हरिजन बस्ती में बहुत से परिवारों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को उठानी पड़ रही है जो पूरे दिन भूख से तड़प जा रहे हैं।
जिसके परेशानियों को देखते हुए मानव खिदमत फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ द्वारा आटा, दाल, चावल, तेल, साबुन, माचिस, आलू, प्याज, मसाला आदि का पैकेट बनाकर गरीब परिवारों में वितरित कराया। डॉ0 नदीम अशरफ ने बताया कि इस वक़्त देश समय संकट में है सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, नियमित हाथ साबुन से 20 सेकेंड तक धोएं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भूखा नहीं से ऐसे परिवारों को चिन्हित कराकर राशन व अन्य जरूर समान मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। इस दौरान डॉ. आरके पाठक, डॉ. नूरी अहमदी, जेपी ओझा, संजय, सरफराज, मारूफपुर चौकी इंचार्ज अरविन्द चौहान मौजूद रहे।