Breaking News

उत्तराखंड के 121 महाविद्यालयों में से 113 में आज छात्र संघ चुनाव, इस वजह हुई पुलिस फोर्स की तैनाती

उत्तराखंड के 121 महाविद्यालयों में से 113 में आज छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर दो बजे के बाद तक जारी रहा। वहीं कहीं-कहीं मतदान संपन्न होने के बाद गणना शुरू हो गई।

आज ही मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। वही छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें।

दोपहर दो बजे देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में मतदान अंतिम चरण में पहुंचा। इस बार डीएवी में मतदान प्रतिशत कम रहा। एसजीआरआर पीजी कॉलेज में भी दो बजे मतदान खत्म हो गया। यहां कुल 1080 वोट पड़े।

डीबीएस में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। दो दिन पहले हुए झगड़े का असर माना जा रहा है। वहीं दोपहर दो बजे तक डीबीएस कॉलेज में 60 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद यहां गणना शुरू हुई।

एमपीजी कॉलेज मसूरी में चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश में पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया।

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी द्वारा हूटिंग करने पर मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने छात्र नेताओं को लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन करने की दी हिदायत दी।

हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कॉलेज में दोपहर दो बजे चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें अमन कुशवाहा अध्यक्ष चुने गए। महिला विद्यालय में दो बजे बाद भी मतदान जारी रहा।

वहीं इस बार हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कैंसिल किए गए हैं।

लोहाघाट पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। यहां एबीवीपी के सभी निर्वाचित पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं।

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही रैली को रोकने के दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस में तीखी झड़प हो गई।

About News Room lko

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...