Breaking News

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में बोलेरो सवार जीजा-साले और एक महिला की मौत हो गई। नौ लोग गंभूर रूप से घायल हुए हैं। एक साथ तीन लोगों की मौतों ने परिवार को झकझोर दिया। वह शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

मामला बछरावां कोतवाली क्षेत्र के शीतलाखेड़ा गांव का है। गांव निवासी धुन्नी सिंह की बेटी की शादी हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जुग्गा का पुरवा गांव में हुई है। शनिवार को उनकी बेटी के देवर का तिलकोत्सव कार्यक्रम था। धुन्नी सिंह रिश्तेदारों के साथ बोलेरो से तिलकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ गई

बछरावां-महराजगंज मार्ग होते हुए सभी लोग सलेथू रोड होकर हरचंदपुर जा रहे थे। असनी सुल्तानपुर गांव के पास सड़क किनारे पहले से ही धान लदी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। रात करीब 8 बजे बोलेरो पीछे से जाकर ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ गई। हादसे से बोलेरो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर आकर सूचना पुलिस को दी।

Please watch this video also

पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी से मदद से बोलेरो सवार लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी बछरावां पहुंचाया। सीएचसी में शीतलखेड़ा निवासी धुन्नी सिंह (50) पुत्र हरवादीन, उनके साले एवं डीह निवासी रमेश (48) पुत्र रामप्रसाद और ऊसर का पुरवा गांव की रहने वाली उनके साढ़ू रामसेवक की पत्नी निर्मला (45) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं नौ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

थत्यूड़ मार्ग पर हादसा…देर रात खाई में गिरा डंपर, चालक की मौके पर मौत

टिहरी:  टिहरी में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। थत्यूड मोटर मार्ग पर बंदरकोट से ...