Breaking News

एक इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ संसार का सबसे छोटा लैपटॉप, जानिये क्या होगा इसका मूल्य

अमेरिका के आईटी इंजीनियर पॉल क्लिंगर ने एक ऐसा लैपटॉप तैयार किया है जिसकी स्क्रीन सिर्फ एक इंच की है  डिस्प्ले 0.96 सेमी की है. इसे संसार का सबसे छोटा लैपटॉप बोला जा रहा है.

पॉल के मुताबिक इस लैपटॉप को तैयार करने में उन्हें सात दिनों का वक्त लगा है  85 डॉलर यानी करीब 6 हजार रुपये का खर्च आया है. पॉल ने संसार के सबसे छोटे लैपटॉप का नाम ‘थिंक टिनी’ रखा है. यह लैपटॉप आईबीएम के थिंकपैड का छोटा वर्जन बताया जा रहा है.

‘थिंक टिनी’ की स्पेसिफिकेशन
इसमें 300एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे एक प्लग के जरिए चार्ज किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त इसके कीपैड के बीच में लाल रंग का ट्रैक प्वाइंट कर्सर दिया गया है. संसारके इस सबसे छोटे लैपटॉप में गेम भी खेला जा सकता है.
इसमें 3डी प्रिंटर से बनाया गया 7 पंक्ति का की-बोर्ड लगाया गया है. थिंकटिनी में एक 14-पिन एटी टिनी 1614 माइक्रोकंट्रोलर (20 मेगाहर्ट्ज) है, जो एक छोटे 128×64 पिक्सल ओएलईडी डिस्प्ले से जुड़ा है.

About News Room lko

Check Also

डिपॉजिटरीज़ संस्थाएं प्रॉक्सी एडवाइजर वोटिंग सुविधा के ज़रिए शेयरधारकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एकजुट हुईं

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड ने अपने निवेशक ऐप्स में ...