Breaking News

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज दर्ज की शानदार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस सीरीज जीत में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहम किरदार निभाई. अश्विन इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर से खेलते हैं. उनके प्रदर्शन की काउंटी ने तारीफ की है. काउंटी ने ट्वीट कर अश्विन की तारीफ की.

ट्वीट में नॉटिंघमशायर ने लिखा, “अश्विन का बेहतरीन प्रदर्शन, हिंदुस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज जिनके दम पर हिंदुस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया.

अश्विन ने तीन मैचों की इस सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए. वह अब विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलने के लिए बेंगलुरू रवाना होंगे जहां उनकी प्रदेश की टीम सेमीफाइनल खेलेगी.

अश्विन ने ट्वीट किया, “फ्रीडम सीरीज खत्म. अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बेंगलुरू जा रहा हूं. अपने कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहिए, कार्य आपके साथ रहेगा.

भारत ने झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट  अंतिम टेस्ट मैच में अतिथि टीम को पारी  202 रनों से हराया था.

About Samar Saleel

Check Also

पंजाब किंग्स हुई टूर्नामेंट से बाहर? अब क्या जीत सकती है आईपीएल ट्रॉफी – जानिए नियम और इतिहास

  Punjab Kings IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, आज गुजरात ...