Breaking News

कंगना रनौत की इस हरकत के कारण,निर्माता को पत्रकारों से मांगना पड़ रहा हैं माफी…

इन दिनों कंगना रनौत अपनी को लेकर कम बल्कि अपने झगड़ों  विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं बीतें दिनों ट्रेलर रिलीज होने पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने जहां ट्विटर पर बॉलीवुड हस्तियों को खरी-खोटी सुनाईं वहीं हाल ही में सॉन्ग लॉन्च के लिए हुई पत्रकारों से उलझ पड़ीं जिसके बाद अब उनके निर्माता पत्रकारों से माफी मांग रहे हैं  प्रेस कांफ्रेंस में कंगना के रवैये के चलते उन्हें मीडिया ने बायकॉट करने का फैसला लिया था साथ ही कंगना से माफी की मांग भी की थी कंगना ने तो माफी नहीं मांगी लेकिन अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने जरूर कंगना वाले मैटर पर पत्रकारों से माफी मांगी है

बालाजी टेलीफिल्म्स से अधिकारिक रूप से बोला गया, ‘7 जुलाई, 2019 को फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में हमारी फिल्म जजमेंटल है क्या के एक्टर  पत्रकार जस्टिन राव के बीच हुई बहस के बारे में बहुत कुछ बताया जा रहा है दुर्भाग्य से, इस घटना ने एक अप्रिय मोड़ ले लिया जबकि इसमें शामिल लोगों ने निष्पक्ष रूप से अपने दृष्टिकोण रखे, लेकिन क्योंकि यह हमारी फिल्म की घटना पर हुआ था, इसलिए हम, निर्माता के रूप में, इस अप्रिय घटना के लिए क्षमा चाहते हैं  खेद जाहीर करना चाहते हैं ‘

इसके आगे बोला गया कि ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं का अपमान या चोट पहुंचाना नहीं था हमारी फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज हो रही है  हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि इस घटना को फिल्म बनाने के पीछे गई टीम के कोशिश में बाधा न बनने दें ‘

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...