Breaking News

कम मूल्य में एयरटेल अपने ग्राहकों को दे रहा है ज्यादा का फायदा, लांच किया यह नया प्लान

आजकल बाजार में ब्रॉडबैंड ऑफर्स की कमी नहीं है इसीलिए इस बाजार में बहुत ज्यादा कॉम्पटीशन भी है इसलिए ब्रॉडबैंड की सुविधा देने वाली सभी कंपनियों के लिए तेज़ गति से  ज्यादा बेनिफिट वाली ब्रॉडबैंड सुविधा देना बहुत ज्यादा ज़रूरी हो गया है इसी वजह से एयरटेल ने एक कम मूल्य औऱ ज्यादा डेटा वाला प्लान लॉन्च किया है हालांकि, एयरटेल वी-फाइबर या एयरटेल ब्रॉडबैंड के 1,999 रुपये  ज्यादा के प्लान्स के अतिरिक्त बाकी सस्ते प्लान्स लिमिटेड मंथली डेटा के साथ आते हैं इसलिए 100Mbps की स्पीड पर नेट सर्फिंग करने से लिमिटेड डेटा के बहुत जल्दी समाप्त हो जाने की आसार रहती है


लेकिन एयरटेल के ऐड-ऑन कॉल्स प्लान ऑफर कर रहा है जिससे ये समस्या समाप्त हो सकती है कंपनी इस प्लान को स्मार्ट बाइट्स ऐड-ऑन प्लान के तौर पर सब्सक्राइबर्स को उपलब्ध कराती है भारती एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान्स यूजर्स को 100Mbps से लेकर 300Mbps तक की स्पीड ऑफर करते हैं कंपनी अपने प्लान्स पर बोनस डेटा भी दे रही है, इसके बावजूद ज्यादा देर तक इंटरनेट चलाने पर डेटा समाप्त हो जाता है ऐसे में यूजर्स स्मार्ट बाइट्स ऐड-ऑन प्लान्स की मदद से आवश्यकता के हिसाब से रीचार्ज करवा सकते हैं

क्या है Smart Bytes Plan-
एयरटेल की ओर से पहला स्मार्ट बाइट्स प्लान 99 रुपये का है, इसमें सब्सक्राइबर्स को ब्रॉडबैंड प्लान में 5 जीबी डेटा ऐड-ऑन मिल जाता है इसी तरह 199 रुपये के प्लान में एयरटेल 15 जीबी अडिशनल डेटा  299 रुपये के प्लान में 25 जीबी अडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है कंपनी के पास 499 रुपये का भी एक स्मार्ट बाइट प्लान है, जो 50 जीबी अडिशनल डेटा ब्रॉडबैंड यूजर्स को ऑफर करता है अगर आप हैवी इंटरनेट उपभोक्ता हैं  ब्रॉडबैंड प्लान के साथ इतना अडिशनल डेटा भी आपके लिए बहुत ज्यादा नहीं है, तो 799 रुपये में 90 जीबी  1,499 रुपये में 200 जीबी अडिशनल डेटा वाले स्मार्ट बाइट्स प्लान भी मिलते हैं

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...