Breaking News

JioPhone में कंपनी ने जोड़ा एक नया फीचर अब घर बैठे बुक कर सकेंगे रेल टिकेट

JioPhone में आप व्हाट्सऐप चलाने से लेकर यूट्यूब पर वीडियो तक का मजा ले सकता है लेकिन ये फोन आपको सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि से इससे कहीं ज्यादा ऑफर करता है आप JioPhone की मदद से घर बैठे चुटकियों में अपनी ट्रेन की टिकट बुक करा सकते हैं यूजर्स टिकट बुक करा सकें इसके लिए Reliance Jio ने JioPhone औरदिया है इस ऐप से जियो फोन यूजर्स IRCTC की सर्विस का लाभ उठा सकते हैं आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर e-wallet के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं साथ ही इसमें टिकट कैंसल करने का भी ऑप्शन दिया गया है

JioRail ऐप में ये है सुविधाएं
JioRail ऐप में यूजर्स के लिए PNR स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग, रूट, सीट अवेलेबलिटी जैसी जानकारी हासिल करने की भी सर्विस दी गई है इसके अतिरिक्त भविष्य में आपको इस ऐप में PNR स्टेटस चेंज अलर्ट, लोकल ट्रेन  फूड ऑर्डरिंग की भी सुविधा दी जाती है

कैसे प्रयोग करें JioRail App

JioPhone यूज़र्स इस ऐप को Jio App स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसमें आपको तत्काल टिकट बुक करने की भी सुविधा मिलेगी अगर किसी उपभोक्ता के पास IRCTC अकाउंट नहीं है तो इस ऐप के जरिए आप अकाउंट भी क्रिएट कर सकते हैं  इस ऐप का प्रयोग करने के बाद यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा न ही उन्हें एजेंट्स को टिकट बुक करने के लिए पैसे देने होंगे

JioPhone में उपस्थित हैं Shortcuts
जियोफोन के Shortcut Keys के बारे में बात करें तो इसका प्रयोग करके आप कई कार्य चुटकियों में कर सकते हैं JioPhone के बीच में होम बटन दिया गया है, जिसके ज़रिए हम होम स्क्रीन पर जाकर ऐप्लिकेशन ओपेन करते हैं मगर इसी होम बटन पर कुछ शॉर्टकट्स उपस्थित हैं, जिससे यूज़र को होम स्क्रीन पर नहीं जाना होगा
होम स्क्रीन के राइट बटन पर लॉन्ग प्रेस करने पर कैमरा ओपेन हो जाएगा लेफ्ट बटन पर टेक्स्ट मैसेज का ऑप्शन उपस्थित है  ओपेन किया जा सकता है इतना ही नहीं नीचे वाला बटन प्रेस करने पर Music ऐप ओपेन हो जाएगा तो अगली बार इन ऐप को खोलने के लिए आपको होम स्क्रीन पर जाकर ऐप नहीं ढूढ़ना पड़ेगा बल्कि आप शॉर्टकट बटन से सीधा उसी ऐप पर पहुंच जाएंगे

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...